पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका, फांसी लगाकर बेटे ने दे दी जान

Father stopped son from playing games on mobile, son committed suicide by hanging himsellf hindi News latest News khabargali

धौलपुर (खबरगली) बेटे को पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो वह इतना खफा हो गया कि आत्महत्या ही कर ली। मामला जिले के कुर्रेंदा गांव का है। खुदकुशी की वजह मोबाइल लत होना बताई जा रही है। घटना बुधवार शाम की है। मृतक 8वीं कक्षा का छात्र था और कुछ समय से लगातार मोबाइल गेम खेल रहा था।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को राजवीर के पुत्र विष्णु बघेल (13) के खुदकुशी की सूचना मिली थी। परिजनों ने बताया कि विष्णु मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। पिता राजवीर ने विष्णु को गेम नहीं खेलने के लिए कहा। इस पर वह नाराज होकर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजन उसे खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंचे तो कमरे में विष्णु फंदे से लटका मिला। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

बीते एक साल से पड़ी लत

परिजनों ने बताया कि विष्णु को मोबाइल गेम खेलने की लत एक साल पहले पड़ गई थी। पहले वह डांटने के बाद फोन छोड़ देता था लेकिन कुछ समय से उसके व्यवहार में बदलाव दिखा, वह जिद्दी होने लगा था। विष्णु तीन-बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

अस्पताल में हर माह 25-30 केस

मोबाइल एडिक्शन के केस तेजी से बढ़े हैं। जिला अस्पताल में हर माह मनोचिकित्सक के पास 25 से 30 केस पहुंच रहे हैं। इनकी आयु वर्ग 6 से 17 साल के बीच है। बीते दो-तीन साल में मोबाइल लत के केस तेजी से बढ़े हैं।

Category