पॉलिथीन से मुक्ति हेतु ग्रीन आर्मी का सत्याग्रह प्रारंभ

Environmental Protection, Green Army, Satyagraha, Polythene Rakshasas, Jan Jagran, Nangada, Rally, , Polythene Ban, Amitabh Dubey, picket site Budhapara Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत संस्था ग्रीन आर्मी ने पॉलिथीन रुपी राक्षस के विरुध्द सत्याग्रह शरू कर दिया है। संस्था द्वारा मिशन 2022 पॉलिथीन मुक्त रायपुर हेतु लगातार कदम उठाये जा रहे है। जिसमें बाजारो में जन जागरण, नंगाडा, रैली, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को संकल्प अभियान एवं प्रशिक्ष्रण कार्यक्रम ​व्यापारी वर्ग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ से लगातार मीटींग, जन प्रतिनिधियों को लगातार साप्ताहिक ज्ञापन एवं घरेलु महिलाओं को इस मु​हिम में जोंडने घर घर जाकर स्टीकर एवं थैला वितरण का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है। इसी कडी में 6 दिसंबर 2021 से पॉलिथीन प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रत्येक दिन संध्या 5 से 7 बजे संस्था द्वारा धरना स्थल बुढापारा रायपुर मे बरगद झाड़ के नीचे सत्याग्रह किया जा रहा है।

Environmental Protection, Green Army, Satyagraha, Polythene Rakshasas, Jan Jagran, Nangada, Rally, , Polythene Ban, Amitabh Dubey, picket site Budhapara Raipur, Khabargali

संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने बताया कि यह अत्यंत ही दुख की बात है कि हमारा सम्पूर्ण रायपुर शहर इस पालीथिन के कचरे से पटता जा रहा है नियम कानून केवल कागजों पर बने है, शहर का प्रत्येक बाजार, प्रत्येक दुकान पॉलिथीन से पटा पड़ा है लेकिन कोई भी ठोस स्थाई कार्यवाही के अभाव में यह पॉलिथीन धीरे धीरे हमारा दैनिक दिनचर्या में बुरी तरह घुस चुका है । हमारी संस्था ग्रीन आर्मी इस पॉलिथीन रूपी राक्षस को जनता का साथ लेकर गांधी जी द्वारा बताये गये रास्ते सत्याग्रह पर चलते हुवे इस राक्षस को समाप्त करने हेतु संकल्पित है। रायपुर एवं छत्तीसगढ की समस्त जनता से अपील है इस पॉलिथीन के विरूद्ध युद्ध में सांथ देवें। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक कि शहर को पॉलिथीन से मुक्त नही कर देते। सम्पूर्ण प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया इस मुहिम में आपके सहयोग के लिये सादर आमंत्रित है एवं आपका सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा तो हम इस मुहिम को भी हासिल कर लेंगे।