पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन.. कमांडर समेत 6 इनामी हार्डकोर नक्सली ढेर

Big action by police against Naxalites.. 6 rewarded hardcore Naxalites including the commander killed, a huge cache of ammunition recovered from the spot, Naxalites of this platoon were involved in the murder of three civilians near Basaguda, Polampalli area of ​​Naxal-affected Basaguda police station area, Chhattisgarh, Khabargali

मौके से गोला-बारूद का जखीरा बरामद, बासागुड़ा के पास तीन नागरिकों की हत्या में शामिल थे इसी प्लाटून के नक्सली

जगदलपुर/बीजापुर (khabargali) जिले के नक्सल प्रभावित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पोलमपल्ली क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। । घटनास्थल से 2 वर्दीधारी महिला एवं 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों में नक्सलियों के प्लाटून नंबर-10 का डिप्टी कमांडर नागेश और उसकी पत्नी वेट्टी सोनी भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में चार इनामी हैं। मौके से बंदूक, गोला-बारूद समेत अन्य सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है। नागेश के खिलाफ सुरक्षा बलों पर कई घातक हमलों में शामिल होने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, इसकी जवाबी कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जानकारी अनुसार मुठभेड़ खत्म होने के बाद का क्षेत्र सर्चिंग करने पर छह नक्सलियों के शव बरामद हुए। घटनास्थल व इसके आसपास पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, परसों नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है। चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा, लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों के प्लाटून नंबर नौ एवं 10 के नक्सली सोमवार को होली उत्सव के दौरान बासागुड़ा के पास तीन नागरिकों की हत्या में शामिल थे। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई है। शव के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। बतादें कि तीन ग्रामीणों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों के जवान पोलमपल्ली, चिपुरभट्टी इलाके में गई थी। जहां चिपुरभट्टी व तालपेरू नदी के किनारे मुठभेड़ हुई।

मारे गए नक्सली और उन पर घोषित इनाम

पूनेम नागेश प्लाटून नंबर-10 का डिप्टी कमांडर 5 लाख का इनामी, कोवासी गंगी एरिया सीएनएम अध्यक्ष जगरगुंडा एरिया कमेटी 5 लाख की इनामी, आयतू पूनेम प्लाटून नंबर-10 की सदस्य 2 लाख की इनामी, नागेश की पत्नी वेट्टी सोनी प्लाटून नंबर-10 की सदस्य 2 लाख की इनामी, सुक्का ओयाम ऊर्फ विकास स्मॉल एक्शन टीम कमांडर और नुप्पो मोका मिलिशिया सेक्शन कमांडर।

भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद

 घटनास्थल से 1 नग कार्बाइन, 1 नग 9 एमएम पिस्टल फैक्टरी मेड, 1 नग 9 एमएम पिस्टल कंटरी मेड, 1 नग12 बोर बंदूक, 1 नग भरमार, 10 नग एसएलआर के जिंदा कारतूस, 2 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, सेफ्टी फ्यूज, इले्ट्रिरक वायर, पिटठू, नक्सली वर्दी, दवाइयां, नक्सली साहित्य आदि बरामद किए गए हैं।

इन बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम

25 मार्च 2024 को बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर 3 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या में शामिल रहे हैं। थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत 12 फरवरी 2022 को जिड़वागु नाला के पास केरिपु बल पर हमले में शामिल थे, जिसमें 168 असिस्टेंट कमांडेंट शांतिभूषण तिर्की शहीद हो गए थे। 3 अप्रैल 2021 को टेकलगुडि़यम में हुई मुठभेड़ में शामिल थे। इसके अतिरिक्त थाना बासागुड़ा, तर्रेम, उसूर, आवापल्ली क्षेत्र में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे।

Category