" पुणे में रायपुर की अंजली शर्मा को मिला "भारतीय संस्कृति सम्मान -2022"

India Dance Festival, National Dance Festival 2022, Raipur Anjali Sharma, Bhartiya Sanskriti Samman-2022, Kathak Dance, Culture India, Gyanganga English Medium School Pune, Cartoonist Trymbak Prasad Sharma, Khabargali

रायपुर (khabargali) आज पुणे   में आयोजित "भारत नृत्योत्सव" नामक राष्ट्रीय डान्स फ़ेस्टिवल 2022 में, रायपुर की अंजली शर्मा ने महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. अंजली को भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये कत्थक डान्स प्रस्तुति में   "भारतीय संस्कृति सम्मान" से सम्मानित किया गया . इस फेस्टिवल में देश भर की कलाकारों ने प्रस्तुति दी . यह कार्यक्रम संस्कृति भारत एवं ज्ञानगंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल पुणे के सहयोग से आयोजित किया गया था.  उल्लेखनीय है कि अंजली शर्मा को पिछले वर्ष मिस ब्यूटी आईकन ऑफ इंडिया का ख़िताब प्राप्त हुआ था और कत्थक के लिए उसे देश के अनेक हिस्सों से अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं. अंजली अभी  कुशाभाऊ ठाकरे पत्रिकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. वे कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक प्रसाद शर्मा की सुपुत्री हैं.