राहत: अब किराना दुकानों से होगी होम डिलीवरी

Lockdown, Grocery Store, Raipur, Collector, Home Delivery, Khabargali

राज्य शासन ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

दुकान खोल कर सीधे ग्राहक को सामान बेचते पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

रायपुर (khabargali) लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी राहत भरी खबर यह है कि आखिरकार राज्य शासन ने लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए है । पूर्व आदेश जारी होने के तुरंत बाद ख़बरगली ने सबसे पहले प्रकाशित किया था कि ठेले पर राशन की घर पहुंच सेवा का आदेश व्यवहारिक नहीं है। हालांकि इस नए आदेश पर अमल करने के लिए किराना दुकानदारों को ग्राहक के फोन पर मिले ऑर्डर को उस तक भेजने के लिए दुकान खोलनी होगी भले ही वह शटर गिरा कर रखे फिर कई खास ग्राहक शटर के बाहर सीधे सामान देने का दुकानदार से मिन्नत करते दिखेंगे। आखिर प्रशासन कहाँ तक इस पर नजर रख सकेगा। दुकानदार सीधे सामान देते पकड़ा गया तो उसे भुगतना होगा, एक बड़ी समस्या उसे ग्राहकों के घर सामान पहुँचाने के लिए कई डिलीवरी बॉय की व्यवस्था करनी की हो सकती है। 

बहरहाल कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किराना दुकानों से लोगों के घर होम डिलीवरी के माध्यम से घरेलू आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था बनाए । किराना दुकानदार फोन पर आर्डर प्राप्त कर होम डिलीवरी कर सकेंगे लेकिन दुकानों को खोल कर दुकान से सीधे नागरिकों को वस्तुओं का विक्रय नहीं कर सकेंगे ।दुकान खोल कर सीधे ग्राहक को सामान बेचते पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही । दुकानदार होम डिलीवरी के लिए छोटे वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं ।

Category