राजस्थान दिवस उल्लास पूर्वक संपन्न

Rajasthan Day, poetess Urmila Devi Urmi, book, Uthasha Aapka Jeet Bhi Aapki, senior journalist Girish Pankaj, I.G.  Ratanlal Dangi, Airport Director Praveen Jain, Jeeto President Ashok Patwa, Kanhaiya Agarwal, Surendra Patni, Rajkumar Rathi, Department of Culture, Deputy Director Pratap Parakh, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

समारोह में कवयित्री उर्मिला देवी उर्मि लिखित पुस्तक .. उत्साह आपका जीत भी आपकी ..का विमोचन

रायपुर (khabargali) स्थानीय वृंदावन हाल में एक गरिमामय समारोह पूर्वक राजस्थान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक कैलाश रारा के अनुसार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, आई.जी. रतनलाल डांगी, एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन, जीतो प्रेसिडेंट अशोक पटवा, कन्हैया अग्रवाल, सुरेंद्र पाटनी, राजकुमार राठी, उर्मिला उर्मी एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक प्रताप पारख उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कवियत्री उर्मिला उर्मी के द्वारा लिखित पुस्तक "उत्साह आपका जीत भी आपकी" का विमोचन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज ने बतलाया कि राजस्थान का इतिहास केवल वीरों की शौर्य गाथा से ही नहीं भरा हुआ है, वहां पर मीराबाई जैसी भक्त रत्न भी हुई है जिनकी पद्य रचनाओं के बिना हमारा हिंदी साहित्य अधूरा है।

मंचस्थ सुरेंद्र पाटनी ने बतलाया कि राजस्थान के लोग जिस किसी भी प्रांत में जाकर प्रवास करते हैं अपने प्रेम और मधुर व्यवहार से वहां के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। आई. जी. रतन लाल डांगी ने छत्तीसगढ़ के ग्राम नगरों तक यहां की आर्थिक प्रगति में राजस्थानी समाज के योगदान पर प्रकाश डाला।

राजकुमार राठी ने राजस्थानी समाज के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक विकास पर बल दिया। कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक चेतना मजबूत होती है। कवि राजेश जैन 'राही' ने मरुधर के सम्मान में कविता पाठ किया।

आयोजन में पत्रकार गिरीश पंकज को साहित्य श्री, उर्मिला देवी उर्मि को मरुधर गौरव, आई. जी. रतनलाल डांगी को मरुधर केसरी, बढ़ते कदम को सेवा श्री, ग्रीन आर्मी को पर्यावरण संरक्षण सम्मान, भारतीय जैन संघटना को जल संरक्षण सम्मान, एम. राजीव सर को शिक्षा संवर्धन सम्मान, वन बंधु परिषद को बाल विकास सम्मान तथा शुभांगी आप्टे को प्रगतिशील नारी सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तावना कैलाश रारा के द्वारा प्रस्तुत की गई