रामलला के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में घुसी, 3 महिलाएं समेत 4 की मौत

A bus full of devotees going to see Ramlala collided with a trailer, 4 people including 3 women died hindi News Big News latest news khabargali

जौनपुर (खबरगली) यूपी के जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के चार लोगों की मौत हो गई। यहां पंखाजूर से रामलला के दर्शन कर काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक, ओवरटेक के दौरान ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेलर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि पंखाजुर से 50 श्रद्धालु  बालाजी ट्रेवल्स से 7 सितंबर को से छत्तीसगढ़ से निकले थे। सभी ने पहले अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन, अयोध्या और फिर काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए थे। रविवार सुबह वृंदावन से अयोध्या धाम पहुंचे थे। यहां सभी श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया और रविवार रात 11 बजे डिनर करने के बाद बस से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए थे। तभी ये हादसा हुआ और मौके पर चीख पुकार मच गई।

तीन महिला समेत चार की मौत 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। इस हादसे में बस का चालक दीपक समेत श्रद्धालुअ आशा भवन, गुलाब, सहित एक अन्य महिला की मौत हो गयी। जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर है।

Category