रायपुर टी-20 में नहीं दिखाई देगें ऑस्ट्रेलिया के ये छह दिग्गज खिलाड़ी

These six greats of Australia will not be seen in Raipur T-20, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Josh Inglis, Sean Abbott, Steve Smith and Adam Zampa, Chhattisgarh, Khabargali

इनकी जगह पर कंगारू टीम में ये खिलाड़ी शामिल..जानें कौन बाहर.. कौन अंदर

रायपुर (khabargali) भारत के खिलाफ शुरुआती दोनों टी-20 मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी-20 स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल किया है। आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया है। इनकी जगह पर कंगारू टीम में जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, क्रिस ग्रीन की टीम में एंट्री हुई है। स्मिथ और जम्पा पहले ही स्वदेश लौट गये।शेष 4 खिलाड़ी तीसरे टी-20 के बाद कल ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जायेंगे। पांच मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से पीछे चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टीव स्मिथ, एडम जम्पा पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं, जबकि मैक्सवेल, स्टोइनिस, इंग्लिस और सीन एबॉट तीसरे टी-20 मैच के बाद स्वदेश रवाना होंगे। जोश फिलिप और मैक्डरमैट तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि क्रिस ग्रीन और डाउरिश बुधवार तक टीम से जुड़ेंगे।

Category