
चंडीगढ़ (खबरगली) भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में भारत ने स्मृति मंधाना की शतकीय पारी साथ ही घातक गेंदबाजी के दम पर मैच जीत लिया और सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर भारत ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 292 रन बनाए। इसके जबाव में कंगारू टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से सरेंडर हो गए और 40.5 ओवर में 190 रन पर आउट हो गए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हार मिली और ये महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में रन के लिहाज से इस टीम की सबसे बड़ी हार रही।
भारत के सामने सरेंडर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 293 रन का टारगेट मिला था, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इस टीम के सभी बल्लेबाज रन के लिए जूझते नजर आए। इस टीम की तरफ से भारत के खिलाफ एनाबेल सदरलैंड ने सबसे बड़ी 45 रन की पारी खेली जबकि एलिस पेरी ने 44 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि दिप्ती शर्मा को 2 सफलता मिली। इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर,स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए।
स्मृति की दमदार पारी
भारतीय क्रिकेट टीम की दमदार खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाली स्मृति मंधाना ने एक बार फिर से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ही वनडे मैच में शतक जड़कर सभी को अपनी प्रतिभा का उदाहरण पेश किया है। स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 77 गेंदों में कुल 117 रन बनाए और इस दौरान 14 चौके और 4 छक्के भी जड़े। स्मृति मंधाना हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं। वे पहले भी इस स्थान पर लंबे समय तक थी।
अपनी पारी के दौरान मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।मंधाना महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 + स्कोर करने वाले दुनिया की पांचवीं बैटर बन गईं हैं। मंधाना ने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को पछाड़ दिया है।
महिला क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब
महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड मेग लेनिंग का है। लेनिंग के 15 शतक है और वहीं स्मृति के 12 शतक हो गए हैं।
- Log in to post comments