रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए IAS हिम शिखर गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार, बनाए गए नोडल अधिकारी

Himshikhar khabargali

रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त प्रभार 

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके रोकथाम, रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति, राज्य के भीतर वितरण, स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय के लिए आईएएस हिम शिखर गुप्ता को राज्य नोडल अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह महत्वपूर्ण नियुक्ति है।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ज़िलों में आपूर्ति के लिए सरकार ने हिम शिखर गुप्ता को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी है. ज़िला कलेक्टरों के साथ समन्वय बनाकर आपूर्ति बहाल करेंगे. हैदराबाद और मुंबई में पहले से नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय कर राज्य के भीतर वितरण सुनिश्चित करेंगे।

रेमडेसिविर के लिए भटक रहे लोग

बता दें कि प्रदेश में रेमडेशिविर की भारी किल्लत है. अस्पताल और मर्चुरी के बाहर लोग भटक रहे हैं. रोजाना अंबेडकर अस्पताल के बाहर लंबी लाइन लग रही है. मरीज के परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि रेमडेशिविर की कालाबाजारी हो रही है. सरकारी अस्पताल के सरकारी मेडिकल पर लोगों का ताला लगा हुआ है. मेडिकल के बाहर लोग रतजगा कर रहे है. सरकारी सिस्टम के आगे लोग बेबस और लाचार हैं।

Official Later khabargali

 

Category