सैंड आर्टिस्ट हेमचंद ने पर्वता रोही व बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ को उनकी कलाकृति बना कर बधाई दी

Sand artist Hemchand Sahu, daughter of Parta Rohi and Bastar, Naina Singh Dhakad, artwork, congratulations, Tamasivani, sand artist, Mount Everest, Kuleshwar temple, Mahanadi, Rajim, Mahanadi sand, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी से 40 किमी दूर बसे गांव तामासिवनी के रेत कलाकार हेमचंद साहू रेत से कलाकारी कर लगातार समाज को कुछ संदेश देने के प्रयास में रहते हैं। उन्होंने पर्वता रोही और छत्तीसगढ़ बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ पर महानदी की रेत से कलाकृति बना कर नैना को माउन्ट एवरेस्ट को सफलता पूर्वक स्केलिंग करने के लिए और छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी है।

Sand artist Hemchand Sahu, daughter of Parta Rohi and Bastar, Naina Singh Dhakad, artwork, congratulations, Tamasivani, sand artist, Mount Everest, Kuleshwar temple, Mahanadi, Rajim, Mahanadi sand, Chhattisgarh, Khabargali

गौरतलब है कि रेत कलाकार हेमचंद साहू ने अब तक 100 से ज्यादा कलाकृति बना चुके हैं हाल में ही उन्होंने कुलेश्वर मंदिर के समीप राजिम महानदी में वैश्विक महामारी कोरोना को और वेक्सीन को अपनी कला से दर्शाया था।

Sand artist Hemchand Sahu, daughter of Parta Rohi and Bastar, Naina Singh Dhakad, artwork, congratulations, Tamasivani, sand artist, Mount Everest, Kuleshwar temple, Mahanadi, Rajim, Mahanadi sand, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category