Mahanadi sand

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मशहूर रेत कलाकार हेमचंद साहू रेत से कलाकारी कर लगातार समाज को कुछ संदेश देने के प्रयास में रहते हैं। इस बार उन्होंने रक्तदान महादान पर कलाकृति बनाई है। हेमचंद ने अपनी कला के जरिए संदेश दिया कि एक बूंद रक्त से कई लोगो का जान बचाई जा सकती है। गौरतलब है कि गांव तामासिवनी के इस रेत कलाकार ने हाल में पर्वता रोही और छत्तीसगढ़ बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ पर महानदी की रेत से कलाकृति बना कर नैना को माउन्ट एवरेस्ट को सफलता पूर्वक स्केलिंग करने के लिए और छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी थी।