सीएम बघेल व विकास उपाध्याय सहित 10 हजार से भी ज्यादा शिवभक्तों ने निकाली काँवड़ यात्रा

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

काँवड़ यात्रा निकलने के पूर्व ही पूरा पश्चिम विधानसभा शिवभक्तों से सराबोर हुआ, सभी तरफ हर हर महादेव के जयकारे की गूँजे

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

यात्रा के पूर्व 51 पंडितों ने मुख्य यजमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूजा करवाकर गुढ़ियारी से इसकी शुरूआत की

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा इस ऐतिहासिक काँवड़ यात्रा की शुरुआत की गई थी जो जारी है

रायपुर (khabargali) विधायक विकास उपाध्याय द्वारा निकाली जा रही आज काँवड़ यात्रा में शिवभक्तों की हुजुम पूरे विधानसभा में देखी गई। मारूति मंगलम से इसकी शुरूआत हुई, पूरे गुढ़ियारी क्षेत्र में एक इंच भी जगह नहीं बची जहाँ भक्तगण मौजूद नहीं थे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे , जहाँ 51 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण कर जय-घोष के साथ भगवान शिव की पूजा अराधना की गई।

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य यजमान के रूप में आमंत्रित किया । हिन्दू धर्म से जूड़े काँवड़ यात्रा को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है और ठीक उसी के अनुरूप आज पूरे पश्चिम विधानसभा में शिवभक्तों का रेला लगा । गुढ़ियारी स्थित मारूति मंगलम से यह यात्रा निकलने के पहले ही 10 हजार से भी ज्यादा शिवभक्त जिसमें महिला, पुरूष एवं हर उम्र के लोग सम्मिलित हुए जो पूरी तरह से शिवभक्ति में लीन दिखाई दिए।

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही पूरे क्षेत्र में दौरा कर सभी काँवड़ यात्रियों से बारी-बारी से मुलाकात करते रहे और जब मुख्यमंत्री के आगमन का समय हुआ तो पूरा गुढ़ियारी क्षेत्र शिवभक्तमय हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पश्चिम विधानसभा में यह विहंगम दृश्य देख गदगद हो गए। मुख्यमंत्री के पहुँचते ही 51 पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान से काँवड़ यात्रा निकाले जाने भगवान शिव की अराधना शुरू की गई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन किया।

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा में आज जो दृश्य शिवभक्तों की दिख रही है, यही हिन्दू धर्म है। आज पूरा पश्चिम विधानसभा शिवभक्ति से सराबोर है। एक-एक घरों से लोग पूरी श्रद्धा के साथ इस काँवड़ यात्रा में भाग लेने स्वस्फूर्त मौजूद हैं। हर किसी के मन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा का भाव है और यही भाव पूरे क्षेत्र को सुख समृद्धि की ओर ले जाएगा, जिसकी कल्पना हमने की है।

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

उन्होंने बताया कि यह अद्भूत अवसर दो साल बाद मिला है और हर कोई भगवान शिव के रंग में रंग जाना चाह रहा है। मारूति मंगलम से यह यात्रा निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए महादेवघाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर में समाप्त हुई। जहाँ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया काँवड़ यात्रियों के लिए पूरे रास्ते में जगह-जगह भण्डारा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएँ की गई एवं उन्होंने सभी शिवभक्तों का आभारी माना है कि वे इस पूण्य यात्रा में सम्मिलित हुए।

Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel, MLA, Vikas Upadhyay and more than 10 thousand Shiva devotees took out Kanwar Yatra, Hatkeshwarnath Temple at Mahadevghat, Raipur, Khabargali

 

Category