​शिक्षा के मंदिर निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं, 2026 के सत्र से नए भवन में पढ़ेंगे बच्चे" : राजेश मूणत

"No delay will be tolerated in the construction of this temple of education; children will study in the new building from the 2026 session," said Rajesh Munat, MLA from Raipur West and former cabinet minister, at the under-construction Government New College behind Ram Darbar in Kota, Raipur, Chhattisgarh.  Khabargali

​रायपुर पश्चिम विधायक ने सुबह 8 बजे अधिकारियों संग किया कोटा में निर्माणाधीन ₹4.65 करोड़ के नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण 

कार्य की कछुआ चाल पर बिफरे मूणत; मैनपावर बढ़ाने और तत्काल 'वर्क प्लान' सौंपने का दिया अल्टीमेटम

4786 वर्ग मीटर में आकार ले रहा है आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य कॉलेज भवन, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ ​

रायपुर (खबरगली) 'विकास के पर्याय' माने जाने वाले रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत इन दिनों जनहित के कार्यों को गति देने के लिए सड़कों पर हैं। आज सुबह ठीक 8:00 बजे, श्री मूणत नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के दल के साथ कोटा स्थित राम दरबार के पीछे निर्माणाधीन शासकीय नवीन महाविद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे। ​धरातल पर सुस्त रफ्तार देख जताई नाराजगी: लगभग 4 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 4786 वर्ग मीटर में बन रहे इस भव्य कॉलेज भवन के निरीक्षण के दौरान श्री मूणत ने कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों से कहा कि जिस उत्साह के साथ पिछले वर्ष इसका भूमि पूजन हुआ था, उस तुलना में निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को 'वर्क प्लान' तैयार करने और मानव संसाधन (Labour force) बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि यह प्रोजेक्ट समय सीमा के भीतर पूरा हो सके। ​

शिक्षा सत्र 2026 का लक्ष्य

श्री मूणत ने कहा कि वर्तमान में महाविद्यालय के लगभग 500 छात्र संस्कृत कॉलेज के भवन में अध्ययन करने को मजबूर हैं। हमारा लक्ष्य है कि अगस्त 2026 तक यह भवन पूर्णतः तैयार हो जाए, ताकि नए शिक्षा सत्र में रामनगर, गुढ़ियारी और कोटा क्षेत्र के बच्चों को भटकना न पड़े। इस नवीन भवन में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की स्नातक कक्षाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर और जियोलॉजी लैब, विशाल लाइब्रेरी और भव्य हॉल की सुविधा मिलेगी। ​

2018 का सपना, 2026 में होगा साकार

उल्लेखनीय है कि इस महाविद्यालय की नींव श्री मूणत ने ही वर्ष 2018 में रखी थी। बीच के वर्षों में विकास की गति थमने के बाद, उन्होंने पुनः विधायक बनते ही वर्ष 2024-25 के बजट में इस भवन हेतु विशेष प्रावधान करवाया। यह कॉलेज न केवल एक इमारत है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का केंद्र है। ​

विधायक राजेश मूणत ने कहा -विकास मेरी राजनीति का आधार नहीं, मेरा संकल्प है। मैं केवल पत्थर लगाने में विश्वास नहीं रखता, बल्कि उस कार्य को पूर्ण कर जनता को सौंपने में विश्वास करता हूँ। रायपुर पश्चिम के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है—कार्य की गति बढ़ाएं, गुणवत्ता बनाए रखें और 2026 के सत्र से पहले कॉलेज हैंडओवर करें। जनता की सेवा के लिए मैं हर सुबह 8 बजे सड़कों पर हूँ और यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।" ​

कल सरोना और रायपुरा में चल रहे कार्यों का करेंगे निरीक्षण 

विधायक श्री मूणत का यह सघन निरीक्षण अभियान कल भी जारी रहेगा। कल सुबह 8:00 बजे से वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ सरोना और रायपुरा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

Category