कोटा स्थित राम दरबार के पीछे निर्माणाधीन शासकीय नवीन महाविद्यालय

​रायपुर पश्चिम विधायक ने सुबह 8 बजे अधिकारियों संग किया कोटा में निर्माणाधीन ₹4.65 करोड़ के नवीन महाविद्यालय का निरीक्षण 

कार्य की कछुआ चाल पर बिफरे मूणत; मैनपावर बढ़ाने और तत्काल 'वर्क प्लान' सौंपने का दिया अल्टीमेटम

4786 वर्ग मीटर में आकार ले रहा है आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य कॉलेज भवन, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ ​

रायपुर (खबरगली) 'विकास के पर्याय' माने जाने वाले रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत इन दिनों जनहित के कार्यों को गति देने के लिए सड़कों पर हैं। आज सुबह ठीक 8:00 बजे, श्री मूणत नगर निगम और