सजग कॉलेज में भव्य गरबा कार्यक्रम का आयोजन

Grand Garba program organized in Sajag College, Saragaon, Khabargali

सारागांव (खबरगली) सजग महाविद्यालय में इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय का यह गरबा उत्सव न केवल सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का एक प्रयास है, बल्कि छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच सामूहिकता और सौहार्द्र को भी बढ़ावा देने का एक मंच है। गरबा के दौरान स्टूडेंट्स के साथ साथ टीचर्स भी अलग अलग गरबा गीतों पर जमकर थिरके। महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों के साथ-साथ सभी उपस्थित अतिथियों के लिए यह कार्यक्रम पूर्णत: पारंपरिक ,मनोरंजक और दुर्गा माता के आस्था के प्रति समर्पित रहा। विद्यार्थियों को गरबा नृत्य की बारीकियां संस्था की टीचर अनामिका मुखर्जी ने सिखाई।

Grand Garba program organized in Sajag College, Saragaon, Khabargali

कॉलेज के प्रिंसिपल श्री अजय सेन ने बताया कि यह गरबा उत्सव महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे हर वर्ष बढ़ते हुए उत्साह के साथ मनाया जाता है। डायरेक्टर श्री भागवत साहू ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।

Category