स्पर्श, रिदम व परी का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा में

Sparsh Khandelwal, Rhythm Singhal, Pari Tiwari, Chhattisgarh Pradesh Chess Federation, Convener and Competition Organizer, Hemant Khute, Swiss League Method on Tornello Format, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali)22 जुलाई को आयोजित होने वाले ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे स्पर्श खंडेलवाल, रिदम सिंघल व परी तिवारी जिन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम किया। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयोजक व प्रतियोगिता ऑर्गेनाइजर हेमंत खुटे ने दी।

प्रतियोगिता तीन अलग-अलग कैटेगरी में

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की गई थी। इसमें जूनियर ओपन, जूनियर गल्र्स एवं सीनियर वुमन चैंपियनशिप शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि इस आयोजन से खिलाडिय़ों और आम लोगों में चेस के प्रति रुझान बढ़ा है। यह प्रतियोगिता टोरनेलो फॉर्मेट पर स्वीस लीग पद्धति से खेली गई, जिसमें खिलाडिय़ों ने लैपटॉप व कंप्यूटर का उपयोग किया। प्रतियोगिता में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित था। इस स्पर्धा में राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, गरियाबंद, दुर्ग एवं महासमुंद जिले से खिलाडिय़ों ने सहभागिता की थी।

चयनित खिलाडिय़ों के नाम

जूनियर वर्ग में प्रथम स्पर्श खंडेलवाल राजनांदगांव (पांच अंक), द्वितीय प्रभमन सिंह मल्होत्रा कोरबा (चार अंक) जूनियर गल्र्स वर्ग में प्रथम परी तिवारी कोरबा (चार अंक ) द्वितीय जसमन कौर कोरबा (तीन अंक) सीनियर महिला वर्ग में प्रथम रिदम सिंघल रायपुर (चार अंक) द्वितीय प्राची यादव रायपुर(तीन अंक)।

Category