खंडवा में दर्दनाक हादसा, डैम में ट्राली पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत

Tragic accident in Khandwa, 11 innocent children died when a trolley overturned in a dam.

खंडवा (खबरगली) खंडवा जिले के अर्दला डैम हादसे के बाद सीएम के पंधाना आने की संभावना है। खबर आ रही है कि मंत्री विजय शाह मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं प्रशासन भी घटना के बाद से अलर्ट मोड में है। बता दें कि दुर्गा विसर्जन के दौरान गुरुवार 2 अक्टूबर को डैम में ट्राली पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इन मासूमों के परिवारों में चीख-चीत्कार मची है। पूरा गांव रो रहा है।

बता दें कि मंत्री विजय शाह सुबह ही पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंच गए। उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं अब खबर आ रही है कि सीएम मोहन यादव भी परिवारों से मुलाकात के लिए यहां पहुंच सकते हैं।


मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह 11:00 बजे इंदौर से रवाना हो चुके हैं, वे थोड़ी देर में करीब दोपहर 1:30 बजे खंडवा जिले के राजगढ़, पाडल फलिया (पंधाना विधानसभा) पहुंच जाएंगे। वे यहां गुरुवार को हुई हृदय विदारक घटना में दिवंगत हुए 11 मासूम बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

खंडवा जिले के पंधाना में नौ दिन तक मां के आने की खुशी में नाचते-ढोल बजाते मासूमों को क्या पता था कि मां आएंगी तो अपने साथ उन्हें भी ले जाएंगी। दशहरे के दिन अर्दला डैम में मां दुर्गा का विसर्जन करने पहुंचे थे मासूम कि विसर्जन के दौरान ही हादसे का शिकार हो गए।
 

Category