डैम में ट्राली पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत खबरगली Tragic accident in Khandwa

खंडवा (खबरगली) खंडवा जिले के अर्दला डैम हादसे के बाद सीएम के पंधाना आने की संभावना है। खबर आ रही है कि मंत्री विजय शाह मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं प्रशासन भी घटना के बाद से अलर्ट मोड में है। बता दें कि दुर्गा विसर्जन के दौरान गुरुवार 2 अक्टूबर को डैम में ट्राली पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इन मासूमों के परिवारों में चीख-चीत्कार मची है। पूरा गांव रो रहा है।