सड़कों पर दौड़ेंगी सूरज से चलने वाली गाड़ियां, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने किया अनोखा प्रयोग

Solar-powered vehicles will run on the roads, a unique experiment by the National Institute of Technology. Hindi news latest News big News khabargali

भोपाल (खबरगली ) प्रदूषण, ईंधन के बढ़ते दाम और इलेट्रिक गाड़ियों की महंगी लागत के बीच मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) ने अनोखा प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत गाड़ियां अब सौर ऊर्जा से चलेंगी। अभी थ्री-व्हीलर वाहनों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।

सोलर पैनल लगने पर लंबे समय तक ईंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैनिट भोपाल के इवोल्व क्लब व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की टीम प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। डीन प्रो. शैलेंद्र जैन ने बताया, यह तकनीक सफल हुई तो परिवहन व ऑटो सेक्टर में क्रांति आ सकती है।

ऐसे चलेंगी गाड़ियां

सोलर पैनल: गाडिय़ों की छत पर लगा सोलर पैनल, सूर्य किरणों को विद्युत ऊर्जा में बदलेगा।

कंट्रोलर यूनिट: पैनल से मिली ऊर्जा को बैटरी में जमा करेगा।

बैटरी: ऊर्जा को स्टोर करेगी, जरूरत पड़ने पर मोटर को देगी।

मोटर: बैटरी से मिली ऊर्जा से वाहन को गति देगी।

Category