दशहरा मेला देखकर लौट रहे 4 लोगों की वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर मौत, 15 सितंबर को पीएम ने दिखाया था हरी झंडी

Four people returning from the Dussehra fair were hit by the Vande Bharat Express, which the Prime Minister had flagged off on September 15.

पटना (खबरगली) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह पूर्णिया में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मी को इलाज के लिए पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी लोग रात भर दशहरा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरार हुई ये घटना

इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है। इस हदसे को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही है। कस्बा थाना के पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह घटना हुई।

तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक की मौत जीएमसीएचवी में इलाज के दौरान हुई। एक अन्य जख्मी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक एवं जख्मी पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र के ही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सभी मजदूर मखाना फौरी का काम किया करते थे। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर शोएब आलम खान ने बताया कि इस घटना की सूचना रेलवे बोर्ड को दे दी गई है। घायलों की अभी पहचान नहीं हुई है।

तीन दिन में दूसरी घटना

दरअसल, तीन दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं। इससे पहले जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। यह दूसरी घटना है। सहरसा में हटियागाछी रेलवे ढाला के पास 30 सितंबर को इसी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
 

Category