सफलता की कहानी: विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के घरों में हो रही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

Supply of pure drinking water to the houses of special backward Pando tribe, led by Chief Minister Bhupesh Baghel, Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, Village Panchayat Umjhar under development block Baikunthpur of Koriya district, Collector Vinay Kumar Langeh, Chhattisgarh, Khabargali

हर घर नल से जल मिलने से ग्रामीणों के चेहरे पर छलकी खुशियां

Supply of pure drinking water to the houses of special backward Pando tribe, led by Chief Minister Bhupesh Baghel, Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, Village Panchayat Umjhar under development block Baikunthpur of Koriya district, Collector Vinay Kumar Langeh, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशानुसार राज्य के संरक्षित विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। कोरिया जिला के विकासखण्ड बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उमझर का आश्रित गांव दुर्गापुर पंडो जनजाति बाहुल्य ग्राम है। जहां पर 47 पंडों जनजाति परिवार निवासरत् हैं। वनवासी जीवन शैली के परिचायक दुर्गापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को गुणवत्तायुक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना चुनौतीपूर्ण रहा।

Supply of pure drinking water to the houses of special backward Pando tribe, led by Chief Minister Bhupesh Baghel, Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, Village Panchayat Umjhar under development block Baikunthpur of Koriya district, Collector Vinay Kumar Langeh, Chhattisgarh, Khabargali

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्गापुर के प्रत्येक परिवार को जल जीवन मिशन के माध्यम से कार्ययोजना बनाकर गुणवत्तापूर्ण शुद्ध पेजयल उपलब्ध होने से ग्रामवासियों के चेहरों पर खुशियां छलक रही है। विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के लोगों ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देकर अपना आभार व्यक्त किया है।

Supply of pure drinking water to the houses of special backward Pando tribe, led by Chief Minister Bhupesh Baghel, Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, Village Panchayat Umjhar under development block Baikunthpur of Koriya district, Collector Vinay Kumar Langeh, Chhattisgarh, Khabargali

गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने महिलाओं को जल वाहिनी के रूप में प्रशिक्षण दिया जाता है। जल जीवन मिशन के तहत जल वाहिनी सुश्री रामकुमारी सारथी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी की जांच की जाती है जिससे जल की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त होती है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के माध्यम से दुर्गापुर के खालपारा और ईबलपारा में 35.78 लाख रुपये की लागत से 47 चिन्हित घरों में टेप नल से जल पहुंचाने कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचने से की पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो रही है, अब स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामवासियों को भटकना नहीं पड़ेगा।

Category