श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ दिनांक 26 जनवरी से बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में हुआ

Shri mad bhagwat katha kaushik ji maharaj khabargali
Image removed.

सुरभि जन जागरण सेवा समिति न्यू गायत्री नगर रायपुर के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 

 कथा व्यास पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज अपने 25 सदस्य शास्त्री पुरोहित एवं संगीतज्ञ के साथ में वृंदावन से उपस्थित हुए 

श्रीमद् भागवत कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के द्वारा लगभग 150 देशों में 

रायपुर (khabargali) श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे जगन्नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा के रूप में हुआ जिसमें लगभग 700 कलश महिलाओं के द्वारा एवं लगभग 1000-1200 पुरुषों एवं युवाओं के रूप में भक्तजनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ इस कलश यात्रा का प्रतिनिधित्व संत पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज वृंदावन के द्वारा किया गया समिति की ओर से महिलाओं के लिए लाल साड़ी का प्रबंध किया गया था जिससे यह कलश यात्रा भव्य रूप में प्रदर्शित हो रही थी सुरभि जन जागरण सेवा समिति न्यू गायत्री नगर रायपुर के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 2 फरवरी रविवार तक रहेगी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन मैं कथा व्यास पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज अपने 25 सदस्य शास्त्री पुरोहित एवं संगीतज्ञ के साथ में वृंदावन से उपस्थित हुए हैं| 

सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के द्वारा लगभग 150 देशों में

 श्रीमद् भागवत कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के द्वारा लगभग 150 देशों में किया जाएगा जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 6:00 से भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक एवं सुंदरकांड का पाठ सभी भक्तों के साथ किया जावेगा जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है तथा दिनांक 3 फरवरी को भागवत कथा के समापन के अवसर पर महा भंडारे का भी आयोजन बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में किया गया है दिनांक 26 जनवरी को शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा श्री राम प्रताप जी सरिता बृजमोहन अग्रवाल सीमा संतोष साहू पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे तथा समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन का मूल उद्देश्य गौ सेवा संवर्धन संरक्षण एवं धर्म जागरण जैसे अत्यंत संवेदनशील विषयों के बारे में समाज के सभी वर्गों का ध्यान संस्कार संस्कृति की ओर आकर्षित करना है विशेष रूप से हमारे युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करना है क्योंकि जिस प्रकार से हमारे समाज में आज पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है और अपनी मूल संस्कृति को हम भूलते जा रहे हैं ऐसे परिदृश्य में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से निश्चित रूप से हमें अपनी महान मूल संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलेगा सुरभि जन जागरण सेवा समिति न्यू गायत्री नगर के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इस समिति की ओर से मुख्य रूप से टेकराम पटले मनोज अग्रवाल अजय भगत उमाकांत मिश्रा अशोक तलमले गिरधारी सराफ विकास ठाकुर महेंद्र सिंघानिया राजेश अग्रवाल संजय सोलंकी आकाश तिवारी अजीत कुकरेजा संजय सराफ तथा बहुतायत में समिति के सदस्य उपस्थित थेे l

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category