स्त्री के तीन रूप हैं ब्रह्माणी, लक्ष्मी और पार्वती -आचार्य कौशिक जी महाराज 

Khabargal Acharya Kaushik Ji Maharaj, Srimad Bhagwat Katha Gyan Yagya Week, Raipur

 

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का छठवें दिन गुरुदेव ने बताया कि स्त्री के तीन रूप है जब वह बच्चे को जन्म देती है उस समय ब्रह्माणी लगती है जब बच्चों को पालती है तब लक्ष्मी होती है और जब उनमें संस्कार देती है तब वह पार्वती होती है

Image removed.


रायपुर (khabargali) श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह जोकि 26 जनवरी से 2 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में हो रहा है जिसका आज छठवां दिन था जिसके कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय संत पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज वृंदावन के द्वारा किया जा रहा है .
मीडिया प्रभारी  अतुल श्रीवास्तव ने बताया आज परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज ने बताया कि तुलसी मैया के 8 नाम कार्तिक में 108 तुलसी पत्ती लेकर तुलसी की परिक्रमा करना चाहिए और 8 नाम लेने से लड़की की शादी में जो बाधा रहती है वह नहीं आती. उन्होंने वसुदेव का अर्थ बताया वसु अर्थात प्राण देव अर्थात ईश्वर उन्होंने बताया बुद्धि यशोदा है आनंद नंदबाबा है और ह्रदय गोकुल गुरुदेव ने बताया स्त्री के तीन रूप है जब वह बच्चे को जन्म देती है उस समय ब्रह्माणी लगती है जब बच्चों को पालती है तब लक्ष्मी होती है और जब उनमें संस्कार देती है तब वह पार्वती होती है .उन्होंने बताया जीवन में तीन लोग सही होने चाहिए पहला परामर्श देने वाला. दूसरा वैद्य और तीसरा गुरु. उन्होंने बताया मौली चंदन अष्ट धातु सुपारी यह सब अगर आप घर के द्वार पर लगाएंगे तो कभी वास्तु दोष नहीं होगा. उन्होंने बताया सनातन धर्म की ताकत है ब्रह्म गाय ,ब्राह्मण, उपवास ,यज्ञ और सदक्षिण है. गुरुदेव ने बताया इस जहां से निकलता है वहीं से अमृत भी निकलता है अब यह चुनाव हमें करना है कि हमें किसे चुनना है . नीति के चार चरण साम, दाम, दंड और भेद गुरुदेव ने और भी अन्य धार्मिक विषयों पर सत्संग किया गया तथा हजारों की संख्या में भक्तजनों ने  प्रवचनों का आनंद लिया.

आज की कथा में अतिथियों के रूप में ब्रह्मचारी ज्योतिर्मय आनंद जी ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जी महाराज के शिष्य बाल योगेश्वर राम बालक दास जी, महात्मा जी पाटेश्वर धाम पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं पूज्य गोदड़ी वाला धाम से संत अम्मा जी तथा  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी, विधायक कुलदीप जुनेजा , श्री गिरीश देवांगन , श्री राम प्रताप , श्री अजय शुक्ला, पूर्व आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, पार्षद श्री आकाश तिवारी, श्रीमान रामजी लाल अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान सियाराम जी अग्रवाल ,वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोविंद अग्रवाल उपस्थित थे सभी लोगों ने गुरुदेव से आशीर्वाद भी लिया 

समिति की ओर से मुख्य रूप से अजय भगत, टेकराम पटले, अशोक तल मले ,उमाकांत मिश्रा, प्रमोद खरे, विकास ठाकुर, महेंद्र सिंघानिया, अजय छत्रे ,गोपाल चेनानी ,संजय सराफ, गिरधारी सराफ ,गोपाल राजपूत, केसी पवार, अजीत प्रजापति, मुकेश प्रजापति, राजेश अग्रवाल ,हिमांशु निगम, शुभम नामदेव, भंवर लाल प्रजापति ,प्रमोद शुक्ला, सतीश शर्मा, गोपाल भगत, काशीराम साहू तथा भारी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.
Image removed.
भंडारा के रसोई का जिम्मा संंभालने वाले महाराज गण

 

Category
Tags