टाटा स्टील ने किया ऐलान कोरोना से जान गंवा चुके स्टाफ़ के परिवार को देता रहेगा वेतन

Tata steel continues pay salary khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। टाटा स्टील ने कहा है कि वह भारत में अपने उन कर्मचारियों के परिवारों को नियमित वेतन देता रहेगा जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई है.

कंपनी ने कहा है कि वह मृत कर्मचारियों के आश्रित परिजन को उस समय तक वेतन, घर और मेडिकल सुविधाएँ तक देता रहेगा जब तक कि वो कर्मचारी जिसकी मौत हुई, वो 60 साल के नहीं हो गए होते यानी रिटायर नहीं हो गए होते.

कंपनी ने उन कर्मचारियों के बच्चों की ग्रैजुएशन तक की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान भी किया है.

टाटा स्टील के इस कदम की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ़ हो रही है.

Tata steel khabargali

 

Related Articles