तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

Nutan Kala Sangam, Artwork, Painting Exhibition 2022, Watercolor, Oil Pastel, Oil Painting, Rajasthani Miniature Painting, Tangible and Abstract Art, Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Cartoonist and Editor of Cartoon Watch, Tryambak Sharma, National Award winning Chhattisgarhi filmmaker, Manoj Verma  , old age, struggle yadu, khabargali

17 जून से 19 जून तक महंत घासीदास संग्रहालय में स्थित कला दीर्घा में नूतन कला संगम का आयोजन

रायपुर (khabargali) नूतन कला संगम द्वारा महंत घासीदास संग्रहालय में आज तीन दिवसीय कलाकृति चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम 6:00 बजे त्रिंबक शर्मा द्वारा किया गया एवं नेशनल अवार्ड प्राप्त छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता मनोज वर्मा ने किया।

Nutan Kala Sangam, Artwork, Painting Exhibition 2022, Watercolor, Oil Pastel, Oil Painting, Rajasthani Miniature Painting, Tangible and Abstract Art, Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Cartoonist and Editor of Cartoon Watch, Tryambak Sharma, National Award winning Chhattisgarhi filmmaker, Manoj Verma  , old age, struggle yadu, khabargali

उक्त जानकारी देते हुए कला संगम के निर्देशक संघर्ष यदु ने बताया कि प्रदर्शनी में ललित कला से संबंधित सभी विषयों पर आधारित चित्र श्रृंखला का प्रदर्शन किया गया है ।उक्त चित्रकला प्रदर्शनी में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कला संकाय के विद्यार्थियों के चित्रों का संग्रह प्रदर्शित किया गया है।

Nutan Kala Sangam, Artwork, Painting Exhibition 2022, Watercolor, Oil Pastel, Oil Painting, Rajasthani Miniature Painting, Tangible and Abstract Art, Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Cartoonist and Editor of Cartoon Watch, Tryambak Sharma, National Award winning Chhattisgarhi filmmaker, Manoj Verma  , old age, struggle yadu, khabargali

मुख्य अतिथि श्री त्र्यंबक शर्मा जी ने कहा कि उक्त आयोजन से भावी कलाकारों को कला की विशिष्ट पहचान मिलेगी तथा विशेष अतिथि मनोज वर्मा ने अपने उद्बोधन में उक्त कला प्रदर्शनी के प्रदर्शन हेतु छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।

उक्त चित्रकला प्रदर्शनी दिनांक 18 एवं 19 जून को दर्शकों के अवलोकनार्थ संध्या 4:00 से 9:00 बजे तक खुली रहेगी।