
रायपुर (khabargali) ॐ साई रक्तदाता सेवार्थ समिति द्वारा छठवां सुपर हीरो सम्मान समारोह का आयोजन लोटस साईं मंदिर ,नंदनवन के पास किया गया। जिनका उद्देश्य "मानव सेवा ही माधव सेवा है" । जिसमे छत्तीसगढ़ स्तर के सभी सामाजिक संगठनों का सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्लड डोनेशन क्लब रायपुर जो की रायपुर में बाहर से आये हुए मरीजों को ब्लड उपलब्ध करा कर समाज सेवा के साथ साथ जन जागरूकता का कार्य कर रहे है। इस टीम का निर्माण आज से पांच वर्ष पहले हुआ है जब इस क्लब के सदस्य कॉलेज में पढाई कर रहे थे। और पढाई करने के साथ साथ एक सभ्य और संगठित समाज के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहे है।
कई राज्यो में सेवा दे रहे है
टीम के संचालक और कोऑर्डिनेटर लक्ष्मीकान्त यादव ने ख़बरगली को बताया की हम लोग रायपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में अपनी टीम का संचालन कर रहे है और जरुरत मन्द मरीजों की मदद करते आ रहे है और वर्तमान में यह टीम गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मेरठ ,पंजाब , छत्तीसगढ़ जैसे भारत के कुछ राज्यों के साथ में अपनी सेवाएं दे रहे है । इसी कड़ी में इस टीम के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने बताया कि हमारी संस्था के सभी सदस्य पढाई के साथ साथ समाज सेवा का कार्य करते है जो की फार्मासिस्ट है और लोगों को रक्तदान के लिए स्कूल और कॉलेज में रक्त जागरूक सेमिनार का आयोजन करते है,और छात्रों को जागरूक करने के साथ साथ एक संगठित और सभ्य समाज बनाने के लिए प्रोत्साहित करते है। रक्त जागरूकता के साथ साथ यह टीम पर्यावरण संरक्षण , ट्रैफिक नियम के पालन , बेटी पढ़ाओ, जैसे विभिन्न कार्यो के लिए लोगों को जागरूक करते आ रहे है।इस सम्मान समारोह में लक्ष्मीकान्त यादव(संचालक & कोऑर्डिनेटर रायपुर), अविनाश तिवारी(प्रदेश अध्यक्ष ,छत्तीशगढ़), अनिस सैफ़ी(प्रदेश उपाध्यक्ष,छत्तीशगढ़),दीपनारायण पाल (प्रदेश सचिव),कृष्णा साहू(प्रदेश उपाध्यक्ष),भूपेंद्र चौहान (सोशल वर्कर), पुष्कर साहू(युवा नेता टीम रायपुर),देवव्रत साहू (युवा नेता,रायपुर), आदि उपस्थित रहे।
Category
- Log in to post comments