रायपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के पूर्व छात्रों का समागम, गुरुजनों का हुआ सम्मान
रायपुर (खबरगली) पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (JNMC), रायपुर के नेत्र विभाग के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। विभाग के पूर्व छात्रों ने अपनी पहली 'एलुमनी मीट' का भव्य आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक दिग्गज नेत्र विशेषज्ञ शामिल हुए। इस मिलन समारोह की खास बात यह रही कि इसमें रायपुर से शिक्षा पाकर आज देश-विदेश में सेवाएं दे रहे विशेषज्ञों ने शिरकत की और पुरानी यादें साझा कीं।
वरिष्ठ गुरुजनों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विभाग के विकास में नींव का पत्थर रहे वरिष्ठ शिक्षकों और विशेषज्ञों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. पी.के. मुखर्जी, डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. ए.के. चंद्राकर, डॉ. एस.एल. आदिले, डॉ. एम.एल. गर्ग, डॉ. ओ.पी. बिल्लौरे और वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडे शामिल रहीं।
1963 से अब तक का गौरवशाली सफर
विभागाध्यक्ष डॉ. निधि पांडे ने कॉलेज के नेत्र विभाग के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सन 1963 में स्थापना के बाद प्रथम विभागाध्यक्ष डॉ. डी.एस. भटनागर के नेतृत्व में शुरू हुआ यह सफर आज वटवृक्ष बन चुका है। डॉ. एस.सी. जैन, डॉ. आर.के. सक्सेना, डॉ. आई.एम. शुक्ल और डॉ. पी.के. मुखर्जी जैसे विशेषज्ञों के कार्यकाल में विभाग ने तकनीकी व शैक्षणिक रूप से अभूतपूर्व प्रगति की।
देश-विदेश में लहरा रहे सफलता का परचम
समारोह में पहले बैच के छात्र और रोटरी आई इंस्टीट्यूट नवसारी के पूर्व निदेशक डॉ. ओ.पी. बिल्लौरे (इंदौर) विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ ही बिलासपुर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. मदन देशपांडे ने भी गुरुजनों का सम्मान किया। वक्ताओं ने रेखांकित किया कि यहाँ के छात्र न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं।
इन्होंने संभाली जिम्मेदारी
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनीष श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी.के. मुखर्जी, डॉ. एस.एल. आदिले और डॉ. ए.के. चंद्राकर ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अरशद सिद्दीकी ने किया और अंत में डॉ. दिनेश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
विभाग के इन पूर्व छात्रों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ सार्वा, डॉ आनंद देशपांडे, डॉ उमेश तिवारी डॉ चौबे, डॉ डेंबरा,डॉ एल सी मढ़रिया,डॉ प्रदीप जैन, डॉ कीर्ति भाटिया,भाटिया डॉ बी पी शर्मा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव,,डॉ एस के शुक्ला डॉ कोसरिया, डॉ खालसा, डॉ ललित शुक्ला, डॉ अशोक जैन, डॉ अशोक चांडक,डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ ममता दानी,डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ संतोष पटेल डॉ दिलीप लालवानी, रुचिर भटनागर,डॉ आडवाणी सहित अनेक नेत्र विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
- Log in to post comments