युवा समाज सेवी तृप्ति लुनिया का हुआ सम्मान

Young social worker Tripti Luniya honored, honored by Thawe Vidyapeeth, Gopalganj, Bihar, Artistic Vibes organization, service to the elderly and disabled, destitute animals, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) हरिहर धाम, सोनपुर, पटना में आयोजित एक समारोह में शहर की युवा समाजसेवी तृप्ति लुनिया को थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार द्वारा सम्मानित किया गया है। तृप्ति लुनिया शांति किराया भंडार के संचालक श्री रानू लाल लुनिया की पुत्री हैं और उनकी माता डॉ. शीलू लुनिया हैं। तृप्ति लुनिया पिछले 10 वर्षों से शहर में एक समाज सेवी के रूप में जानी जाती हैं, जो गौ सेवा, बुजुर्गों की सेवा, मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाना, पेंटिंग और अन्य कौशलों का निःशुल्क प्रशिक्षण देने में लगी हुई हैं। इसके अलावा, वह कुत्तों और अन्य पशुओं की देखभाल करने में भी सक्रिय हैं, जिनमें विशेष रूप से विकलांग और निराश्रित जानवर शामिल हैं। तृप्ति लुनिया ने अपने आसपास के युवाओं को भी प्रेरित किया है और उन्हें समाज सेवा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने 10 वर्ष पूर्व आर्टिस्टिक वाइब्स संस्था का गठन किया था, जिसमें 120 युवा साथी हैं जो निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में लगे रहते हैं।

Young social worker Tripti Luniya honored, honored by Thawe Vidyapeeth, Gopalganj, Bihar, Artistic Vibes organization, service to the elderly and disabled, destitute animals, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

तृप्ति लुनिया पेशे से एक मनोचिकित्सक और काउंसलर हैं और एक वृद्ध निवास की संचालिका भी हैं। वह लियो क्लब रायपुर सेंट्रल की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए उन्हें थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है, जो उनकी निस्वार्थ सेवा भावना को सलाम करता है।

Category