ब्राजील (खबरगली) दक्षिणी ब्राजील में शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस और रेत से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में एक संघीय राजमार्ग पर हुआ।
रॉयटर्स के मुताबिक, दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:30 बजे हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक में भरी रेत बस के अंदर तक घुस गई। इससे बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया।