2 घायल खबरगली Tragic road accident in Tilda Nevra

रायपुर (खबरगली) तिल्दा नेवरा इलाके में शुक्रवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में घनाराम यदु (35), लक्ष्मीनारायण उर्फ भकला (39) और देवेंद्र (24) शामिल हैं। सभी मृतक ग्राम भूमिया थाना तिल्दा नेवरा के निवासी हैं। घटना की जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे या सड़क पर अनियंत्रित वाहन की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई।