4 आरोपी गिरफ्तार खबरगली The mastermind of the theft in the showroom turned out to be an employee himself

रायपुर (khabargali) सिविल लाइन इलाके में कपड़े के एक शोरूम श्रीशिवम में लाखों की चोरी के पीछे वहां के कर्मचारी का हाथ था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। चोरी का पैसा ले जाते समय वह गिर पड़ा और पैर की हड्डी टूट गई। इसी से पुलिस को उस पर शक हुआ और सभी पकड़े गए। पुलिस ने कर्मचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।