40 girls found locked in toilet hindi News Latest hindi news khabargali

बहराइच (खबरगली) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रशासन ने एक हैरान करने वाला मामला उजागर किया। पयागपुर तहसील के पहलपुरवा गांव में अवैध मदरसे पर छापेमारी के दौरान टॉयलेट में 40 नाबालिग छात्राएं बंद मिलीं। इनकी उम्र 7 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। प्रशासन को इस तीन मंजिला इमारत में एक मदरसे के संचालन के बारे में बार-बार शिकायतें मिल रही थीं।