80 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने का फैसला

नई दिल्ली (khabargali) टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार की तरफ से राहतभरी खबर सामने आई है। सरकार ने रविवार को कहा कि उसने इसे 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के कई स्थानों पर 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचने के फैसले से इसकी कीमतों में गिरावट आई है।