आईईडी हमला

श्रीनगर(khabargali)। जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर दो ड्रोनों के जरिए आईईडी हमले में आरडीएक्स का इस्तेमाल होने की आशंका है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. फिलहाल टेस्ट के लिए सैम्पल भेज दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि हर आईईडी में 1.5 किलो आरडीएक्स था. दूसरी ओर, केंद्र ने कहा है।

कि पाकिस्तान के साथ उनका संघर्षविराम समझौता पहले की तरह ही जारी रहेगा. सूत्रों की मानें, तो जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है और जो भी परिणाम सामने आएंगे उसके आधार पर पाकिस्तान से जवाब मांगा जाएगा.