Amarkantak Express

लोकल मेमू स्पेशल को भी रद किया गया है

रायपुर (khabargali) विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्य के अलावा फ्लाइओवर व नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों को एक बार फिर रद किया गया है। दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद कर दिया गया है। दुर्ग से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 26 अगस्त तक रद रहेगी, जबकि भोपाल से चलने वाली 24 से 27 अगस्त तक रद की गई है। वहीं, इंदौर से सिवनी के बीच चलने वाली 19343/19344 इंदौर सिवनी और छिंदवाड़ा-इंदौर-सिवनी ट्रेन भी चार दिनों तक रद रहेगी। यह इंदौर से चलने वाली यह