हांगकांग (खबरगली) हांगकांग में बुधवार दोपहर को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक आवासीय इलाके में आठ ऊंची इमारतें आग की लपटों में घिर गईं. इन इमारतों के दो हजार फ्लैटों में हजारों लोग फंसे थे और चीख पुकार के बीच उन्हें निकालने की जद्दोजहद की गई, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मौतों का आंकड़ा 128 लोगों तक पहुंच चुका है, जबकि 200 से ज्यादा लापता है। इस हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। सरकार ने अब इस हादसे की क्रिमिनल एंगल से जांच शुरू कर दी है।