अंगदाताओं को

मृत्योपरांत अंगदान को बढ़ावा देने से चिकित्सीय क्षेत्र और मानवता का उत्थान संभव : डॉ. रमन

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में अंगदान को प्रोत्साहित करने और इस मानवीय कार्य को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि राज्य में मृत्योरांत अंगदान करने वाले व्यक्तियों का अंतिम संस्कार “राजकीय सम्मान” के साथ करने की नीति बनाई जाए।