Cash prizes worth twenty thousand rupees were given in the on the spot cartoon competition organized by Cartoon Watch and Social Welfare Department

रायपुर (खबरगली)कार्टून वॉच एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता में बीस हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये गए. 1500/- का प्रथम पुरस्कार अपेक्षा ठाकुर को ,1400/- का द्वितीय पुरस्कार सौम्या देशमुख एवं 1100/- का तृतीय पुरस्कार प्रतिभा बघेल को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया.