छत्तीसगढ़ में आज कड़ाके की ठंड

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में आज शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। सुबह के समय धूप निकलने के बावजूद धुंध और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि राहत की खबर यह है कि अगले 24 घंटे बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार हैं।