छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले बृजमोहन दे गए कई सौगातें

रायपुर (khabargali) बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले विभाग की समीक्षा की और कई घोषणाएं भी की।  छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को श्री अग्रवाल ने तोहफा दिया है।

राज्य के शासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं महाविद्यालय में विभिन्न पाठयक्रमों में करीब 6300 सीटों की बढ़ोतरी की गई हैं। जिनमे से स्नातक कोर्स के लिए 3580 तथा स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 2716 सीटें बढ़ाई गई हैं।