Chhattisgarhi actor Suraj Mehar died in a horrific road accident

बिलाईगढ़ (khabargalk) छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर है। भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी एक्टर सूरज मेहर की मौत हो गयी। सूरज मेहर छत्तीसगढ़ फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आते थे। घटना बिलाईगढ़ के सरसींवा की है, जहां उनकी स्कार्पियों को पिकअप ने टक्कर मार दी। घटना में उनकी मौत हो गयी। आज ही उनकी ओड़िशा में सगाई होनी थी, लेकिन सगाई के पहले ही वो दुनिया छोड़ गये। टक्कर इतनी भीषण थी की स्कॉर्पियो के सामने बैठे सूरज मेहर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सरसीवा पुलिस जब मौके पर पहुंचकर स्कार्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकालक