Chhattisgarh's Maoist dominated Sukma and Tekalguda village

पांच घंटे से ज्यादा समय तक फायरिंग, नक्सलियों ने 300 से ज्यादा देसी आरपीजी दागे

मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल और मारे जाने की भी खबर

सुकमा/रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के माओवादी बहुल सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुडेम गांव में नया कैंप स्थापित करने पहुंची फोर्स पर बौखलाए नक्सलियों ने मंगलवार दोपहर को भीषण हमला किया। कैंप स्थापित करने के बाद आसपास के इलाके में सर्चिंग पर निकली फोर्स पर पांच घंटे से ज्यादा वक्त लगातार नक्सली गोलीबारी करते रहे और 250 से ज्यादा देसी ग्रेनेड लांचर (बीजीएल)