डीआरडीओ

नई दिल्ली(khabargali)। डीआरडीओ को कोरोना दवा 2-डीजी के बाद एक और सफलता मिली है. कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्ट करने के लिए एक किट बनाई है. यह DIPCOVAN किट SARS-CoV-2 वायरस के प्रोटीन को डिटेक्ट कर सकती है.

किट से ह्यूमन प्लाज्मा में कोविड-19 एंटीबॉडी का इस किट से पता लगाया जा सकता है. इसके जरिए 75 मिनट में एंटीबॉडी का पता चल जाता है. किट की लाइफ 18 महीने बताई जा रही है.