दुर्ग में पहले भी हो चुकी है मौत खबरगली Another youth's throat was cut with a manjha

भिलाई (khabargali) जिले में नायलॉन चाइनीज मांझा का कहर जारी है। नायलॉन चाइनीज मांझा के कारण भिलाई में फिर एक युवक का गला कट गया। दो दिन आईसीयू में मौत से जंग जीतने के बाद युवक अभी खतरे से बाहर है। इस नायलॉन चाइनीज मांझा से छत्तीसगढ़ में पहली मौत दुर्ग जिले में ही हुई थी। कई लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। नगर निगम भिलाई के आयुक्त ने नायलॉन चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।