demand for investigation

रायपुर(khabargali)। महासमुंद में पारिवारिक विवाद की वजह से पांच बेटियों के साथ मां की ट्रेन के सामने कूदकर की गई आत्महत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. इस घटना को कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने हृदयविदारक करार देते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसी के परिवार में बच्चियां हो और वो कलह पैदा करें, इसे हम सामाजिक विकृति मानते हैं. घटना का दु:ख है. घटना के कारण की पुष्टि होगी, तब हम कुछ कह पाएंगे. प्रथम दृष्टया केवल लड़की होने से इस तरह की बात हुई तो यह अत्यंत दुःखद है.