Dev Rishi Narada

गायत्री नगर में सिद्धिविनायक शिव साईं हनुमान मंदिर मैं चल रही श्रीमद्भागवत कथा

 रायपुर (khabargali) जिसके मन में भगवान के प्रति भक्ति और श्रद्धा एवं दीन दुखियों के प्रति सेवा भाव होता है उस पर भगवान की कृपा हमेशा रहती है, यह बात गायत्री नगर में सिद्धिविनायक शिव साईं हनुमान मंदिर मैं चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस में चित्रकूट से पधारे कथावाचक श्री शिवानंद जी महाराज ने कहा। प्रहलाद चरित्र प्रसंग में बताया कि प्रहलाद जी देव ऋषि नारद के आश्रम में मां के गर्भ में ही भक्ति ज्ञान वैराग्य प्राप्त कर लिया था लेकिन उनके पिता हिरण्यकश्यप को अपने पुत्र की भक्ति  श्रद्