escaped with purse from AC coach of train cg news cg big news raipur news cg hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। ट्रेन के A-1 कोच में सफर कर रही एक बिजनेसमैन की पत्नी का कीमती पर्स चोर लेकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि उस पर्स में करीब 65 लाख रुपए की हीरे-जवाहरात की ज्वेलरी, कैश और मोबाइल था। फिलहाल जीआरपी भिलाई-3 मामले की जांच कर रही है।