गांव में मचा हड़कंप ख़बरगली A farmer climbed a tower to protest against not being given a token

जांजगीर-चांपा (खबरगली) नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कसौंदी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गरीब किसान ने धान का टोकन नहीं कटने से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया।

मामला ग्राम कसौंदी का है, जहां किसान अनिल गड़ेवाल धान खरीदी का टोकन नहीं कटने से काफी दिनों से परेशान था। अपनी समस्या को लेकर वह बार-बार संबंधित विभागों के चक्कर काट रहा था, लेकिन समाधान नहीं मिलने से आहत होकर किसान ने यह कदम उठाया।