गटर बनाने खोदे गड्ढे में गिरा बालक

रायपुर (khabargali) शहर में कई जगह गहरे गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं। ये छोटे बच्चों और मवेशियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। गुढ़ियारी के रामनगर इलाके में गटर के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ नगर में गली में खोदे गए गड्ढे में एक बालक गिर गया, जिसे एक बाइक सवार ने बचा लिया। रामनगर की घटना से आक्रोशित लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात तक मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।